सपने में सूरज देखना,क्या हो सकता है? sapne main suraj dekhna

नमस्कार दोस्तों,आप सभी का स्वागत है।हमारे स्वप्न शास्त्र में,किसी ना किसी को हर तरह से अलग-अलग सपने दिखाइए देते हैं,तो हमारा आज का विषय है।सपने में सूरज देखना,जैसे कि सबको पता है।सूर्य मंडल में सबसे बड़ा ग्रह सूर्य ही है।और वह सभी और ग्रहों को रोशनी पहुंचाता है हम हमेशा देखते आए हैं। कि नहाने के बाद सब लोग सूर्य को पानी अर्पण करते हैं।और आपने देखा ही होगा कि किसी पूजा और विधि में सब ब्राह्मण लोग सूर्य देवता की पूजा करते हैं।अपने जीवन में सूर्य को पवित्र स्थान दिया जाता है।तो आज हम देखने वाले हैं।सपने में सूर्य देवता का दिखने का मतलब क्या हो सकता है।तो चलिए शुरू करते हैं।

तो आज हम इस विषय में जानने वाले हैं। कि सपने में सूर्य देखना किस तरह से शुभ और अशुभ माना जा सकता है।

1- सपने में उगता हुआ सूरज देखना sapne main ugta hua suraj dekhna

सपने में उगता हुआ सूरज देखना इसका स्वप्न शास्त्र में बहुत ही शुभ माना गया है।हम सबको पता है दिन की शुरुआत हमारे सूर्य का शादी होती है।और जैसे ही सूर्य ढलता है वैसे ही हमारा दिन खत्म होता है।उसी तरह हमारे जीवन में सभी काम अच्छे से शुरू हो और अच्छे से खत्म हो ए सब कोई चाहता है।स्वप्न फल में यही लिखा गया है।कि अगर आपको उगता हुआ सूरज दिखाई दे इसका मतलब आप अपने जीवन में जो भी कार्य कर रहे हैं।वह अब पूर्णा होने वाला है।और आपको उसमें तरक्की होने वाली है।इसी तरह आप अपना मान सम्मान समाज में बढ़ा हुआ महसूस करेंगे और इसी तरह आपको उस से धन प्राप्ति होने की संभावना बढ़ जाती है।

2- सपने में सूर्य की धूप दिखाई देना sapne main suraj dekhna

हम सभी को पता है कि उगते सूरज की सुनहरी किरणें हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जाती है और कई डॉक्टरों की सलाह दी होती है कि सूर्य की किरने हमारे शरीर को बहुत ही उपयोगी हो सकती है इसी प्रकार सपने में दिखाई देने वाला सूरज की किरणें हमें हमारे जीवन में कई प्रकार के शुभकामनाएं ला सकती है।

जैसे कि हमें अचानक से किसी कार्य में या ऐसी कोई जगह से जहां पर हमारा फायदा होने वाला हो,जैसे कि कोई सरकारी योजना जिसमें हमें अचानक से कुछ करें बिना बहुत सारा मुनाफा हो सकता है।या तो फिर अगर आपने कोई लॉटरी की टिकट खरीदी हो तो आपका उसमें नंबर आने की बहुत सारी संभावना पैदा हो सकती है तो इसी तरह सपने में सूरज की किरने दिखाई देना यह हमारे जीवन में एक शुभ संदेश साबित हो सकता है।

3- सपने में ढलता हुआ सूरज देखना sapne main dhlta hua suraj dekhna

कहीं लोगों को सपने में ढलता हुआ सूरज दिखाई दे सकता है।और सपना पढ़ना यह लिखा गया है।कि ढलता हुआ सूरज मतलब आपके लिए कुछ अशुभ बात हो सकती है।जैसे कि आपके कार्य में कुछ भी ना पैदा हो सकता है।जिसके वजह से आपका कौन सा भी होने वाला काम वह रुक सकता है।जैसे सूरज ढलता है वैसे हम हमारा काम काज खत्म करके आराम करते हैं।इसका मतलब यह हो सकता है।कि जैसे ही आप अपना काम शुरू करें वैसे ही आपको दूसरे लोगों की तरफ से कुछ अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिले ऐसा हो सकता है।

4- सपने में दोपहर का तेज सूरज दिखाई देना sapne main duphar ka tej suraj dekhna

हमारे जीवन में हम जो भी काम करते हैं।उसमें बहुत तरह की मेहनत हमें करनी पड़ती है।जितनी हम मेहनत करेंगे उतना ही हमें अच्छा फल मिलेगा उसी तरह में स्वप्न फल में यही लिखा गया है।कि अगर हम सपने में दोपहर की कड़क धूप देखते हैं।इसका मतलब हमें अपने जिंदगी में बहुत मेहनत करने पड़ने वाली है।और जल्दी ही उसका हमें अच्छा फल भी मिल सकता है।तो अगर आप ऐसा सपना देखते हैं।तो आप अपने कार्य में जल्दी मेहनत करके सफलता पाओगे

5- सपने में सूर्य का विनाश देखना sapne main surya ka vinash dekhna

जैसे कि हम सब लोग जानते हैं सूर्य है तो जीवन है।अगर सूर्य का विनाश होता है।तो सारी सृष्टि का विनाश हो सकता है यह बहुत ही हसुभ सपना हो सकता है।सूर्य का विनाश या एक नामुमकिन बात है।तो आप ज्यादातर इस बात को ध्यान ना दें और अपने जिंदगी में आगे बढ़ते रहें आपको कई लोग डर आएंगे लेकिन आपको उस डर का सामना करना है।और आगे बढ़ते रहना है स्वप्ना शास्त्र में यही लिखा है धन्यवाद।

One thought on “सपने में सूरज देखना,क्या हो सकता है? sapne main suraj dekhna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *